अम्बेडकर नगर-वृक्षारोपण महाकुंभ का वृक्ष रोप विधायक अनीता कमल ने किया आगाज

*पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयोजन में हुआ आयोजन*

0 177

- Advertisement -

*वृक्षारोपण महाकुंभ का वृक्ष रोप विधायक अनीता कमल ने किया आगाज*

*तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर में समारोह पूर्वक रोपे गए पौधे*

- Advertisement -

*पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयोजन में हुआ आयोजन*

*रिपोर्टर शिवम कुमार मिश्रा*

आलापुर अंबेडकरनगर पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर खास आलापुर के संयोजन में आलापुर तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर में वृक्षारोपण महाकुंभ का किया गया आगाज साथ ही साथ स्वच्छता अभियान पखवारे का भी किया गया आगाज। ग्राम सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने आम के वृक्ष रोप कर किया वृक्षारोपण अभियान का आगाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान वीरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल समेत कई विशिष्ट जनों ने रोपे आम नीम सागौन आदि के वृक्ष। वृक्षारोपण अभियान के जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ जेबी सिंह डॉ दिलीप सिंह नवीन श्रीवास्तव आनंद सहित कई अन्य प्रधानाध्यापकों ने मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों को गुलाब के फूल भेंट कर किया उनका अभिनंदन। साथ ही साथ सभी का इच्छित स्थान पर स्वयं वृक्षारोपण के लिए सौंपे गए पौधे विधायक अनीता कमल ने वृक्षों की महत्ता पर डाला विस्तारपूर्वक प्रकाश। प्राचार्य की ओर से सभी अतिथियों को वितरित की गई महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका क्षितिज। उक्त मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉ पूनम राय, अनूप सिंह श्याम नाथ शुक्ला वरुण सिंह अभिषेक त्रिपाठी नीरज सिंह शैलेंद्र मिश्र डॉ अखिलेश त्रिपाठी प्रदीप दुबे तीर्थराज मौर्या राजेश मिश्रा नंदन शर्मा राजाराम इंद्रजीत सिंह दशरथ राकेश कुमार गुड्डू सिंह आलोक यादव गुलाब सिंह जितेंद्र मोहन सिंह डॉ प्रवीण यादव सहित कई अन्य क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद। अंत में प्राचार्य डॉ जे बी सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद ज्ञापित ।