अमेठी /-शाहगढ़-मेडिकल कैम्प का आयोजन कर दवा का हुआ वितरण व लार्वा नाशक का दवा का किया गया छिड़काव

0 167

- Advertisement -

अमेठी शाहगढ़।मेडिकल कैम्प का आयोजन कर दवा का हुआ वितरण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

लरावा नाशक का छिड़काव

सरकार की मंशा आखिरी पायदान तक पहुँचे और सुविधाओ को अमलीजामा पहनाते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर बीमारियों पर अंकुश लगाने व चिकित्सा सेवा को आमजन तक पहुँचाने के मकसद से चिकित्सा प्रभारी डॉ अबरार अहमद ने टीम के साथ क्षेत्र के राजापुर कौहार में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से धरवाटिया पुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ के प्रभारी डॉ एल के शाहू के नेतृत्त्व में डॉक्टरो की टीम की मौके पर भेजकर बीमारी को चिन्हित कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी । खून का नमूना लेकर बीमारी की भी जाँच की गयी जिसमे काफी संख्या में बढ़ चढ़कर मरीजो ने दवा ली। इस दौरान विभाग द्वारा लारवा नाशक दवा का सफाई कर्मी राम सिंह ने छिड़काव किया गया।