अमेठी-रामघाट विसर्जन समिति ठेंगहा की द्वितीय बैठक सम्पन्न

0 270

- Advertisement -

अमेठी।रामघाट विसर्जन समिति ठेंगहा की द्वितीय बैठक सम्पन्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

संग्रामपुर विकास खण्ड के ठेंगहा में रविवार को माँ दुर्गा विसर्जन हेतु रामघाट विकास सेवा समिति ठेंगहा की बैठक आयोजित की गई प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर ठेंगहा में विशाल मेला लगता हैं जिसमें श्रेत्र की सैकड़ों दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया जाता है इस मेले का आयोजन रामघाट विसर्जन समिति द्वारा किया जाता है जिसके अंतर्गत साफ सफाई विधुत और व्यवस्था झाँकी प्रतियोगिता मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम दुकानदारो की व्यवास्थित व्यवस्था आदि सम्मिलित हैं सबसे प्रमुख समस्या जिससे प्रत्येक वर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को दो चार होना पड़ता है नदी में पानी की कमी रहती है नदी का पानी खुलवाने की आवश्यकता पड़ती है मेले सम्बन्धी सभी बिंदुओं पर विचार किया गया एवं मेले पूर्व कई बैठकों के आयोजन पर सहमति बनी रामघाट विर्सजन समिति के संरक्षक राम कुमार पाल सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा किसान मोर्चा ने फोन के द्वारा एक सफल कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामना दी एवं सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समिति के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमे वरिष्ठ सदस्य अमरेश चंद मिश्र हनुमान मिश्र कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष मिश्र कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संगठन मंत्री अनुपम मिश्र आदित्य मिश्र पत्रकार आयुष मिश्र पुलक मिश्र अभिषेक मिश्र रसिक तिवारी सौरभ सिंह राज बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे