अमेठी-बिजली के खंभे के स्टे तार की चपेट में आने से बालक झुलसा
अमेठी।बिजली के खंभे के स्टे तार की चपेट में आने से बालक झुलसा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरौटा गांव निवासी हरकेश मिश्रा का पुत्र अंश मिश्रा उम्र लगभग 10 वर्ष खेलते हुए ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगे खम्भे के स्टे तार को छू लिया जिसमें करंट उतरने के कारण बालक बुरी तरह झुलस गया वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत फोन पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति रोकी गई तब जाकर कहीं बच्चे की जान जाने से बच सकी
बच्चे के परिजनों ने बताया कि करंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग में फोन करके दी जा चुकी है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते बच्चे की जान जाते-जाते बची । सूचना पर लाईनमैन प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर खम्भे से स्टेतार को निकाल दिया गया जिससे भविष्य में कोई और घटना न हो।