अमेठी-पान-मशाला खाकर आए फरियादी पर रू 200 का जुर्माना,ससमाधान दिवस पर DM ने की कार्यवाही,अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप

0 408

- Advertisement -

अमेठी-पान-मशाला खाकर आए फरियादी पर रू 200 का जुर्माना,ससमाधान दिवस पर DM ने की कार्यवाही,अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप

अमेठी।आज अमेठी तहसील में जिलाधिकारी की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें अधिकारी-डीएम

पान-मशाला खाकर आए फरियादी पर रू 200 का जुर्माना

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएगी- डीएम

प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील अमेठी के सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा अपने शिकायतें पत्र प्रस्तुत किए गए। फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि फरियादियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें इसलिए उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा निस्तारण हेतु 257 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की 05 टीमे मौके पर भेजी गई। इसी क्रम में तहसील गौरीगंज में 105 शिकायतें प्राप्त हुई, 15 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए दो टीमें भेजी गई।

तहसील मुसाफिरखाना में 89 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया,शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु 4 टीमें भेजी गई। तहसील तिलोई में 78 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें मौके पर 01 का निस्तारण किया गया शेष निस्तारण हेतु 04 टीमें मौके पर भेजी गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पान मसाला खाकर आए फरियादी सुरेश मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्रा निवासी भगनपुर अमेठी को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव ने धारा सीओटीपीए 2003 के अंतर्गत रु 200 का जुर्माना लगाया।वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य अजय सिंह का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील गेट पर स्थित पान मसाला की दुकान सहित सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, प्रभागीय वनाधिकारी यू.पी. सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।