अमेठी-घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें बीएलओ-उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
अमेठी।मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम 01 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक
अमेठी।मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम 01 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें बीएलओ-उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2020 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व दिनांक 01 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक मतदाता सूची सत्यापन का कार्य किया जाएगा,जो जोकि जनपद स्तर पर, तहसील स्तर पर तथा जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर दिनांक 01 सितंबर 2019 से किया जाएगा।
अपरजिलाधिकारी ने बताया कि सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में मौजूद मतदाताओं का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सत्यापन में बोगस/ डुप्लीकेट/मृतक/शिफ्टेड आदि मतदाताओं के नाम पुनरीक्षित कर निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं को सम्मिलित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा भी एनवीएसपी (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाकर अपना सत्यापन ऑनलाइन किया जा सकता है, व राज्य स्तर पर स्थापित दूरभाष नंबर- 1950 पर फोन कर सत्यापन किया जा सकता है, तथा तहसीलों में स्थापित वीआरसी केंद्रों पर भी सत्यापन किया जा सकता है।