अमेठी-एटीएम पिन जनरेट के बहाने उचक्कों ने युवक के खाते से उड़ाए 10 हज़ार

0 172

- Advertisement -

अमेठी।एटीएम पिन जनरेट के बहाने उचक्कों ने युवक के खाते से उड़ाए 10 हज़ार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जोगा अंबरपुर निवासी अजीत प्रताप वर्मा पुत्र भुल्लन वर्मा एटीएम से पैसा निकालने के लिए संग्रामपुर आए थे जहां पिन पहले से मौजूद उचक्कों द्वारा पिन जनरेट करने के बहाने खाते से ₹10000 साफ कर दिया गया

अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर के अंतर्गत 100 मीटर दूर पर बीओबी बैंक स्थित है उसी के पास बीओबी एटीएम से पैसा निकलने गया युवक ठगी का शिकार हो गया पिन जनरेट कर देने के बहाने उचक्कों ने युवक के खाते से उड़ाए 10 हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गए।एटीएम में लगे सीसीटीवी में उचक्कों की कारिस्तानी कैद हो गयी दोनों उचक्कों की शिकायत युवक ने संग्रामपुर पुलिस और बैक से की है पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गयी है।