अमेठी।विषैले साँप के काटने से इलाज के दौरान युवक की मौत,परिजनों में मातम का माहौल

0 326

- Advertisement -

अमेठी।विषैले साँप के काटने से इलाज के दौरान युवक की मौत,परिजनों में मातम का माहौल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

थाना संग्रामपुर के ग्रामसभा पतापुर में एक युवक को सांप काटने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई परिवार में हाहाकार का माहौल बना हुआ है।

यही युवक अपने परिवार का खर्चा चलाता है इस युवक के पास 6 लोगों का परिवार था।

युवक मुर्गी फार्म पर काम करता था बीती रात लगभग 11 बजे युवक को सांप ने काट लिया।

मृतक का नाम अंगूरे बनबासी पुत्र संपत्ति बनबासी उम्र लगभग 30 वर्ष थी जिसके पास तीन छोटे छोटे बच्चे है।

जानकारी संग्रामपुर थाने से पता चली है।