अमेठी।महात्मा गांधी युवा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान के तहत तालाब स्वच्छता और जल संचयन कार्यक्रम आयोजित

0 118

- Advertisement -

अमेठी।महात्मा गांधी युवा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान के तहत तालाब स्वच्छता और जल संचयन कार्यक्रम आयोजित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी के विकास खंड संग्रामपुर ग्रामसभा सरैया कनु में तालाब में जल संचयन के लिए एक तालाब में श्रमदान किया गया।

जिसमे विकास खंड और अमेठी जिले से बहुत सारे अधिकारी कर्मचारी ने तालाब बनाने में अपना श्रमदान किया।श्रमदान के साथ साथ वृक्षारोपण भी किया गया।तालाब में जल संचयन किया जा सके।

इस श्रमदान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ आराधना राज जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि “जिसे अब तक न समझे वो कहानी हूँ मैं, मुझे बर्बाद न करो पानी हूँ मैं” उन्होंने बताया कि जल बचाये-जीवन बचाये, जल है तो कल है।

अमेठी जिले की अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने बताया कि अगर जल को आज नही बचाएगे तो पानी का स्तर बहुत निचे चला जाएगा और ये नेहरु युवा केन्द्र का बहुत ही सराहनीय कार्य है ऐसे ही और जगह भी पानी बचाने के लिए इसी तरह से श्रमदान करके पानी बचाने का कार्य किया जाना चाहिये जिससे पानी की समस्या को खत्म करके भविष्य को बेहतर बनाया जायेगा।

इस श्रमदान कार्यक्रम में
जिला क्रीड़ाधिकारी डॉ विमला सिंह, डॉ आशा गुप्ता आर आर पी जी, डॉ सुधा शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर समाज कार्य, जल पुरूष रविन्द्र सिंह, प्रधान ध्रुवराज,एडीओ यस बी सिंह,संग्रामपुर एस आई प्रेम बहादुर यादव,प्रभारी संग्रामपुर वीर बहादुर, कौसल कुमार पाण्डेय(नन्हे पाण्डेय)आदि लोग मौजूद रहे।