अमेठी।पी सी पी एन डी टी की बैठक में निरंतर रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

0 126

- Advertisement -

अमेठी।पी सी पी एन डी टी की बैठक में निरंतर रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद अमेठी में जो अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं सभी के द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का अनुपालन गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार करते हुए निरन्तर रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर की चेकिंग करें ताकि सभी सेंटर नियमों के अनुसार संचालित हो सके।उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के संबंध में यदि कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर दोषी पाया जाता है या किसी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही है तो वहां पर पहुंचकर अधिकारियों के द्वारा तत्काल गोपनीय जांच कराते हुए संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पूरे जनपद में कन्या भ्रूण हत्या पर पूरी तरह से रोक लग सके। साथ ही सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सफल बन सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुपालन में की जाने वाली कार्रवाई की गहनता के साथ जांच की जाए और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय ताकि सही कार्य न करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।बैठक में 13 प्रकरणों में नए लाइसेंस जारी करने एवं नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी अल्ट्रासाउंड सेन्टरों के मालिकों को जिलाधिकारी ने निर्देश निर्देश दिए कि उन्हें लाइसेंस प्राप्त एवं नवीनीकरण होने के पश्चात उनके द्वारा भी सही प्रकार से कार्य किया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएम श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।