अंबेडकर नगर-पीड़ित पत्रकार ने सीएम समेत अन्य आलाधिकारियों से लगाई इंसाफ की गुहार,जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का है मामला

0 330

- Advertisement -

*मुकदमों के निस्तारण से पहले ही जमीन पर कब्जे की फिराक में है दबंग*

*पत्रकार बृजेश सिंह ने परिजनों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग*

- Advertisement -

*डीएम एवं एसपी ने सीओ व थानाध्यक्ष को दिए मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश*

*पीड़ित पत्रकार ने सीएम समेत अन्य आलाधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित कर लगाई इंसाफ की गुहार*

आलापुर (अंबेडकर नगर) जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव गांव निवासी पत्रकार बृजेश सिंह ने परिजनों के साथ सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई कराये जाने की, की मांग। पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को दबंगों की असलहे लहरा कर दहशत फैलाने की एक वीडियो क्लिप भी सौंपी। पत्रकार बृजेश सिंह एवं उनके चचेरे भाई चंद्रदेव सिंह के मुताबिक उनकी मामपुर बावली चौक में है पुश्तैनी भूमि जिस पर दर्जनों लोगों को गुमटी आदि रखकर दुकान करने के लिए उन लोगों ने किराए पर दे रखी है जमीन तथा उक्त भूमि पर ही हैं वह लोग कई दशकों से काबिज। प्रार्थना पत्र के मुताबिक उनकी पुश्तैनी भूमि में गांव के ही कुछ लोगों ने कूटरचना व जालसाजी करके खतौनी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जिससे संबंधित मुकदमा राजस्व परिषद प्रयागराज में है विचाराधीन। इस जमीन से संबंधित एक मुकदमा दीवानी न्यायालय अंबेडकरनगर में भी है विचाराधीन। जिस पर न्यायालय ने पारित कर रखा है यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश। स्थगन आदेश के बावजूद पत्रकार के विपक्षी गणों ने जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी दो व्यक्तियों को उक्त भूमि का फर्जी तरीके से कर दिया एग्रीमेंट| जिसके चलते उक्त लोग मुकदमों के निस्तारण से पूर्व ही उक्त विवादित बेशकीमती भूमि पर कर रहे कब्जा करने का प्रयास| पीड़ित पत्रकार एवं उनके परिजनों का है आरोप की एग्रीमेंट कराने वाले विपक्षीगणो ने बीती 1 अगस्त को असलहो से लैस होकर मामपुर बावली चौक पहुंचकर कब्जा धारकों को दी धमकी तथा जमीन पर कब्जा करने की नियत से दहशत फैलाने का किया प्रयास| दबंगों की धमकी से सहमे पत्रकार एवं उनके परिजनों ने कहा कि उनके साथ भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय वारदात के लिए उपरोक्त विपक्षी गणों को ही समझा जाए जिम्मेदार। जिलाधिकारी राकेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर सीओ आलापुर एवं जहांगीरगंज थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्रवाई करने का दिया निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने असलहो का प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने का भी दिया निर्देश। पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री समेत अन्य आलाधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित कर लगाई इंसाफ की गुहार।