अंबेडकरनगर*-शिक्षा क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत आलापुर में जिला पंचायत सदस्य ने किया पौधरोपण
अंबेडकरनगर*-शिक्षा क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत आलापुर में जिला पंचायत सदस्य ने किया पौधरोपण
*रिपोर्ट शिवम कुमार मिश्रा*
शिक्षा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बारीडीह सिकंदरपुर, विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं .वृक्षारोपण जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव (बबलू) के द्वारा किया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान -श्रीमती नोहरा देवी द्वारा किया गया
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव बबलू उपस्थिति रहें . सागौन , शीशम ,नीम ,बरगद आम के 35 वृक्ष लगाए गए इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण और आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया राजबहादुर यादव प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर हैं .इस मौके पर शालू सिंह सहायक अध्यापक उषा (शि.मि.)विमला (शि.मि.) नीलमेन्दु(शि.मि.) द्वारा भी वृक्ष लगाए गए इस मौके पर ग्राम सभा के सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे कृष्ण कुमार यादव, त्रिपुरारी विश्वकर्मा, रंगीलाल,राजन, मनोज यादव संतोष तिवारी, श्रीनाथ गौतम , जयराम जी आदि लोग उपस्थित रहे l
जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न बबलू यादव ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन मे इतना ही जरूरी हैं जितना जरूरी परिवार का बढ़ना है.वृक्ष पुत्र के समान है पुत्र की सेवा वृक्ष की सेवा की तरह है।