सुलतानपुर-सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मिस्ड काल द्वारा ग्रहण की भाजपा की सदस्यता,

0 134

- Advertisement -

सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मिस्ड काल द्वारा ग्रहण की भाजपा की सदस्यता, जिला अध्यक्ष छंगू बोले सरकार सबका साथ-सबका विकास – सबका विश्वास के मूलमंत्र को कर रही चरितार्थ

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने सर्व समाज को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सदस्यता प्रमुख सुशील त्रिपाठी , विधायक सूर्यभान सिंह की उपस्थिति एवं मण्डल अध्यक्ष कटका दान बहादुर तिवारी के संयोजन में सुलतानपुर वि०सभा के शअल्पसंख्यक बाहुल्य गांव तियरी में सदस्यता अभियान चलाया गया।

- Advertisement -

तियरी गांव में सदस्यता अभियान के तहत मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने में काफी उत्साह दिखाया। सदस्यता अभियान के तहत मुस्लिम समुदाय के 100 लोगों ने मिस्ड काल द्वारा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात उन सभी का नाम , मो० न० , बूथ का नाम, मण्डल का नाम, विधानसभा का नाम, जन्मतिथि, पता, पिन कोड आदि का विवरण सदस्यता फार्म में भरा गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ- सबका विकास – सबका विश्वास के मूलमंत्र को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रही है। उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरन्तर योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

दुसरी तरफ अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजादार हुसैन, महामंत्री मो० डाबर, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यता प्रमुख मारूफ खां ने अमहट, हसनपुर, भाँई, दूबेपुर, गोशाईगंज, पांचोपीरन एवं तुराबखानी में डोर टू डोर संपर्क कर सदस्यता अभियान चलाया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अबतक 1400 अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिस्डकाल द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।

जिला सदस्यता प्रमुख सुशील त्रिपाठी ने बताया है कि 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे पयागीपुर स्थिति बीजेपी कार्यालय पर सदस्यता अभियान एवं मण्डल परिसीमन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित होगी ।जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डा० राकेश त्रिवेदी एवं बतौर विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र मंत्री अशोक तिवारी उपस्थिति रहेंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अब तक कुल 90 हजार प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं। अब प्राथमिक सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक चलाया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बनने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयोंं को कम से कम 50 नये प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे। 12,13 एवं 14 अगस्त को कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।