सुलतानपुर-युवक को पेड़ में बाँध कर पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,100डायल लेकर पहुंची थाने

परिजनों की माने तो आज सुबह मृतक आरती का देवर बच्चों को अपहरण करने की नियत से गांव आया हुआ था,

0 395

- Advertisement -

सुलतानपुर-युवक को पेड़ में बाँध कर पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,100डायल लेकर पहुंची थाने

- Advertisement -

ANCHOR– खबर सुल्तानपुर से है जहाँ एक युवक को पेड़ में बाँध कर जमकर पीटा गया। आरोप है की ये युवक बच्चों का अपहरण करने की नियत से साथियों के साथ गांव आया हुआ था, लेकिन उसके पहले ही ग्रामीणों ने इसे धर दबोचा। अब पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची डायल 100 दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है।

वीओ- दरअसल ये मामला है धम्मौर थानाक्षेत्र के लाखीपुर गांव। इसी गांव के रहने वाले शम्भू यादव की पुत्री आरती का विवाह कुछ वर्षो पूर्व प्रतापगढ़ के अंतू थानाक्षेत्र में हुआ था। करीब एक माह पूर्व आरती की मौत हो गई थी जिसपर मायके वालों आरती के पति समेत कई लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। आरती के दोनों बच्चे यही मायके में ही रहते थे। परिजनों की माने तो आज सुबह मृतक आरती का देवर बच्चों को अपहरण करने की नियत से गांव आया हुआ था, इस दौरान उसके 3-4 और साथी भी थे। लेकिन इसके पहले ही परिजनों और ग्रामीणों ने इसे धर दबोचा। हालाँकि इसके अन्य सभी साथी मौके से फरार हो गए। आरती की मौत और बच्चों के अपहरण की भनक लगते ही नाराज परिजनों ने पहले तो उसके देवर को जमकर पीटा, जब मन नहीं भरा तो उस युवक को पेड़ में बांध दिया और जमकर पीटा। इस दौरान वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। फिलहाल ग्रामीण की सूचना पर डायल 100 गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाना धम्मौर ले आई। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वही परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की तहरीर दे दी है

बाइट-परिजन