सुलतानपुर-महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाया जायेगा-सांसद
महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाया जायेगा-सांसद।
महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामान को दिया जायेगा बाजार।
सुलतानपुर 08 अगस्त/ सांसद मेनका संजय गाँधी ने कहा कि महिला सशक्त होगी, तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा, तो समाज सशक्त होगा। इस अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाया जायेगा।
सांसद मेनका संजय गाँधी आज यहां ब्लाक जयसिंहपुर के ग्राम गूरेगांव में हीरो साइकिल एवं क्षितिज एजूकेशन रूरल डेवलपमेन्ट के तत्वावधान में आयोजित महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की एक पहल नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने क्षितिज एजूकेशन रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा महिलाओं के विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की तथा कहा कि उनके इस कार्य में शासन एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलेगा। सांसद ने हीरो साईकिल के एमडी पंकज गुंजाल के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिये सिनेटरी नैपकिन तैयार करने वाली बड़ी मशीन का सहयोग क्षितिज संस्था को किये जाने के लिये सराहना की, कहा कि इससे सिनेटरी नैपकिन का उत्पादन 10 गुना बढ़ जायेगा, जिससे जहां एक और महिला समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं दूसरी ओर दूर दराज की महिलाओं तक सिनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की सम्भावना प्रबल होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई सांसद मेनका संजय गाँधी ने महिलाओं को प्रेरित किया कि वह अपने घर के पुरूषों को धान, गेहूं, गन्ना की खेती के साथ ही मेहन्दी, बाॅस, सेब, मशरूम आदि के उत्पादन पर जोर देने को कहा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। किसान सम्मान निधि के वितरण में जनपद का स्थान सर्वउत्कृष्ट आने पर तथा विद्युत कार्य में अमूल-चूल परिवर्तन लाने पर जिलाधिकारी की सराहना की।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सांसद मेनका संजय गाँधी को आश्वस्त करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। महिला समूहों को एनआरएलएम के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जायेगा। महिलाओं द्वारा तैयार सामान की बिक्री व्यवस्था हेतु एक बाजार भी मुहैया करायी जायेगी, ताकि उनके द्वारा तैयार सामान की बिक्री के लिये लखनऊ अथवा दिल्ली का सहारा न लेना पड़े।
इस अवसर पर सांसद ने घातक विद्युत दुर्घटना में पीड़ित 08 परिवारों को छतिपूर्ति भी मुहैया करायी। कुशुम पत्नी स्व0 राकेश कुमार, निवासी ग्राम सैदपुर को 04 लाख, रसिला पत्नी स्व0 राम सुमेर, ग्राम भुलकी को 04 लाख, रसिला पत्नी स्व0 राम सुमेर, ग्राम भुलकी को 04 लाख, कीर्ती ग्राम बिही निदूरा को 03.5 लाख, मो0 जावेद ग्राम लोधेपुर को 05 लाख, राम तीरथ ग्राम महदेवा को 05 लाख, राम सुन्दर ग्राम चैकिया को 04.3 लाख, सोभावती ग्राम हनुमानगंज को 05 लाख छतिपूर्ति धनराशि के चेक प्रदान किये।