सुलतानपुर-चांदा पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने अंतर्जनपदीय अपराधी को असलहा व मोटरसाइकिल सहित दबोचा

स्वाट टीम व चांदा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तराज्यीय लूटरे/हत्यारे बदमाशो की पुलिस मुठभेढ बाद अवैध पिस्टल व तमंचा व बाईक सहित गिरफ्तार

0 252

- Advertisement -

सुलतानपुर-चांदा पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने अंतर्जनपदीय अपराधी को असलहा व मोटरसाइकिल सहित दबोचा

सुलतानपुर चांदा
स्वाट टीम व चांदा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तराज्यीय लूटरे/हत्यारे बदमाशो की पुलिस मुठभेढ बाद अवैध पिस्टल व तमंचा व बाईक सहित गिरफ्तार

- Advertisement -

पयागीपुर चौराहे पर शराब की दुकान व गारवपुर थाना चांदा में भी शराब की दुकान पर बदमाशो द्वारा असलहे के बल पर लूटपाट की गयी थी। इस घटना के बाद क्षेत्राधिकारी लम्भुआ विजयमल यादव व स्वाट टीम के प्रभारी अजय प्रताप को उस घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था । स्वाट टीम/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक चांदा प्रवीण कुमार द्वारा दोनो घटनाओ के मौके के CCTV कैमरा व रास्ते में पडने वाले CCTV कैमरो व अन्य स्त्रोतो से अपराधियो की जानकारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था । इसी दौरान मालूम हुआ कि उक्त दोनो घटना छः अपराधियो द्वारा की गयी है। जो उत्तर प्रदेश व बिहार के है। वह क्षेत्र में घूम घूम कर हत्या व लूट आदि के घटनाये कर रहे है। इसी क्रम में दिनांक 03.08.2019 को समय करीब 07.00 बजे गुलालपुर पीली नदी के पास चेकिंग के दौरान स्वाट टीम व चांदा पुलिस द्वारा मुठभेड मे दो अभियुक्त क्रमशः 01.छोटेलाल कुमार यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी खवासपुर बाली का टोला थाना-कृष्णागढ जनपद-आरा बिहार 02.दीपू उर्फ दीपक कुमार पुत्र कमलेश प्रताप निवासी बभनपुरा, थाना-मोहम्मदाबाद जनपद-मऊ को अवैध असलहा व मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस मुठभेड में एक मोटरसाईकिल से तीन अपराधी फायरिंग करते हुये भाग गये थे।जिनकी चारो तरफ से घेराबन्दी की गयी थी। इसी दौरान आज दिनांक 04.08.2019 को तमरसेपुर रोड पर बगिया के पास तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से आते हुये दिखाई दिये कि पुलिस वाले उनको रोकना-टोकना चाहे की इसी दौरान बदमाशो द्वारा फायरिंग की जाने लगी। जिसमें एक गोली चांदा थाने की गाडी पर लगी तत्तपश्चात स्वाट टीम व चांदा पुलिस द्वारा अपने को बचते बचाते हुये अदम्य साहस का परिचय देते हुये मुठभेड के दौरान दो घायल अभियुक्त 01.झीनक उर्फ सत्यनरायण यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी-मिश्रौली थाना-बढहलगंज,जनपद-गोरखपुर 02.सुनीलराम पुत्र स्व0विश्वेवर निवासी-खवासपुर, खलीफा का टोला,थाना-कृष्णागढं,जिला-आरा, बिहार गिरफ्तार किये गये। मौके से एक अभियुक्त बाग की तरफ भाग गया। जिसे काफी दूर तक पुलिस टीम द्वारा दौडाया गया। लेकिन गिरफ्तार नही किया जा सका उसके लिये अलग से टीम लगायी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्ततो से पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह छः अभियुक्त कुछ दिन पहले दीवानी न्यायालय के पास जेल मे बन्द अभियुक्त शमीम की हत्या करने के लिये लगे थे। जिसके लिये सलमान उर्फ नूरुद्दीन पुत्र स्व0इबरार निवासी लोलेपुर थाना-कोतवाली नगर सुलतानपुर द्वारा अपने ड्राईवर सैफ उर्फ छोटू निवासी मलिनबस्ती कोतवाली नगर सुलतानपुर को इन पांचो अभियुक्तो के साथ 10 लाख की सुपारी हत्या के लिये अपने भाई चांद बाबू की हत्या का बदला लेने के लिये दी गयी थी। व पांच लाख की सुपारी शमीम के ससुर (जो न्यायालय में शमीम की पैरवी करता है) थाना क्षेत्र गोशाईगंज का रहने वाला है, की हत्या करवाने के सम्बन्ध में दी गयी थी। उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा दीवानी परिसर के पास घटना करने के लिये काफी दिन से प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस की सक्रियता व सर्तकता के कारण दीवानी न्यायालय के पास यह घटना नही की जा सकी । व पैसे के कमी के कारण इन लोगो द्वारा दिनांक 22.07.2019 को शराब की दुकानो पर लूटपाट की गयी थी। वह इसके पूर्व दिनांक 13.06.2019 को थाना फूलपुर जनपद आजमगढ में व्यापारी प्रदीप बरनवाल की शनिचरबाजार फूलपुर में हत्या की गयी थी । व दिनांक 30.07.2019 को थाना-रेवती जनपद बलिया में एक व्यक्ति को गोलीमार करके लूट की गयी थी । इन अभियुक्तो द्वारा जनपद गोरखपुर ,बलिया,आजमगढ,मऊ व बिहार प्रान्त में काफी घटनाये की गयी है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। यह एक अन्तराज्यीय कुख्यात अपराधियो का गैंग है। इनके द्वारा जघन्य अपराध व सरेआम बीच बजार मे गोली मार देना व लूटपाट की घटनाये पायी गयी है।
बरामदगी
01.एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व कारतूस
02.एक अवैध तमन्चा 315 बोर व कारतूस
03.एक अदद बिना न0 प्लेट की मोटर-साइकिल व लूट के नगद पैसे 8500रु0

गिरफ्तारी का स्थान
ग्राम-तमरसेपुर की बगिया थाना-चांदा जनपद सुलतानपुर दिनांक 04.08.2019 समय सुबह 5.00

अपराधिक इतिहास
01.HS-2A थाना-बढहलगंज झीनक यादव उर्फ सत्यनरायण यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी-मिश्रोली थाना-बढहलगंज,जनपद-गोरखपुर
01.मु0अ0सं0-741/19 धारा-395भा0द0वि0 थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-746/19 धारा-379भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-442/19 धारा-395भा0द0वि0 थाना-चांदा, जनपद-सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0-263/19 धारा-394भा0द0वि0 थाना-चांदा जनपद-सुलतानपुर
05.मु0अ0स0-474/19 धारा-307/34भा0द0वि0 थाना-चांदा, जनपद-सुलतानपुर
06.मु0अ0स0-478/19 धारा-307भा0द0वि0 थाना-चांदा, जनपद-सुलतानपुर
07.मु0अ0सं0-480/19 धारा-3/25 A ACT थाना-चांदा, जनपद-सुलतानपुर
08.मु0अ0सं0-157/19 धारा-302/504/506भा0द0वि0 व 7CLA ACT थाना-फूलपुर, जनपद-आजमगढ
09.मु0अ0सं0-138/19 धारा-394भा0द0वि0 थाना-रेवती,जनपद-बलिया
10.मु0अ0सं0-251/19 धारा-307भा0द0वि0 व 7CLA ACT थाना- बैरइया, जनपद-बलिया
11.मु0अ0सं0-252/19 धारा-41/411भा0द0वि0 थाना-बैरइया, जनपद-बलिया
12.मु0अ0सं0-487/07 धारा-307भा0द0वि0 थाना-रौनापार, जनपद-अजामगढ
13.मु0अ0सं0-698/07 धारा-8/20 NDPS ACT थाना-रौनापार, जनपद-अजामगढ
14.मु0अ0सं0-309/08 धारा-302/201भा0द0वि0 थाना-बढहलगंज, जनपद-गोरखपुर
15.मु0अ0सं0-454/08 धारा-302/394/201/411भा0द0वि0 थाना-बढहलगंज, जनपद-गोरखपुर
16.मु0अ0सं0-455/08 धारा-3/25A ACT थाना-बढहलग