अयोध्या-सावन के आखिरी सोमवार को लेकर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स  कर रही निगरानी किसी को ना हो असुविधा

0 67

- Advertisement -

सावन के आखिरी सोमवार को लेकर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स  कर रही निगरानी किसी को ना हो असुविधा आरिफ ने किया रूट मार्च

  रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

 12 अगस्त 2019

अयोध्या जिले में सावन के आखिरी सोमवार तथा बकरीद त्यौहार के चलते शहर से ग्रामीण इलाकों तक सिविल पुलिस के साथ आरएएफ ने किया रूट मार्च।फतेहगंज कसाब बाड़ा चौक गुदरी बाजार रीडगंज चौराहा होते हुए शहर के अन्य मार्गों से भी निकला रूट मार्च।एसपी सिटी व सीओ सिटी ने किया रूट मार्च का नेतृत्व। जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा। एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने भदरसा कस्बे में भी किया पैदलमार्च।

एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने कई थाना क्षेत्रों का किया भ्रमण

जिले में उप जिला अधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी तथा थाने के प्रभारियों द्वारा रूट मार्च निकालकर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा तथा शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की की अपील।