अम्बेडकर नगर-ग्राम काकरापार में अपराध की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग के कोई कर्मचारी मौजूद नहीं

0 150

- Advertisement -

अम्बेडकर नगर-ग्राम काकरापार में अपराध की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग के कोई कर्मचारी मौजूद नहीं*

रिपोर्ट-शिवम मिश्र

- Advertisement -

अम्बेडकर नगर-जहांगीरगंज फीचर के अंतर्गत काकरापार गांव में अपराध का नियंत्रण करने हेतु जब केडी न्यूज़ की टीम पहुंची तो मौके पर वे कनेक्शन मोटर चलाने वालों की गिनती में जब पूछे जाने को पता चला कि ना कभी इस गांव में चेकिंग होती है ना ही कभी इस गांव में कोई सरकारी कर्मचारी आता जाता इसके बाद जब सरकारी कर्मचारी को फोन करने के बाद ना उनका फोन उठा ना ही उसका जवाब मिला इसके अंतर्गत वहां पर मोटर चलाने वालों लाभार्थियों का नाम विजेंद्र दुबे किरण दुबे विजय बहादुर सिंह चिंटू दुबे रामसिंगार तिवारी राजेंद्र तिवारी इसके बाद दुबे का पूरा अथवा तिवारी का पूरा दोनों में अपराध मैं नियंत्रण नहीं लग रहा सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यों में बिजी हैं बोलते हैं कि चेकिंग हुई थी गांव में पूछने के बाद यह पता चला कि यहां 6 महीने पहले चेकिंग हुई थी इसके बाद सबसे कभी नहीं