अमेठी-R.R.S.I.M.T के एमबीए विभागाध्यक्ष सहित दो प्रवक्ताओं ने किया गूगल के आन लाइन सर्टिफिकेट परीक्षा को उत्तीर्ण

0 434

- Advertisement -

अमेठी।आर आर एस आई एम टी के एमबीए विभागाध्यक्ष सहित दो प्रवक्ताओं ने किया गूगल के आन लाइन सर्टिफिकेट परीक्षा को उत्तीर्ण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद के मुंशीगंज मे स्थापित राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (आरआरएसआईएमटी) के एमबीए विभाग के तीन प्रवक्ताओं ने गूगल के ‘द फंडामेंटल्स आफ डिजिटल मार्केटिंग’ सर्टिफिकेशन परीक्षा उत्तीर्ण किया है।जिसमे इन सभी को गूगल डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म के जरिए 26 मड्यूल का कोर्स कर फ़ाइनल परीक्षा देना पड़ा जिसके बाद इन्हें परीक्षा मे सफल घोषित किया गया।यह ऑनलाइन परीक्षा गूगल के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ वेब, डिजिटल टेक्नोलाजी,डिजिटल बीजिनेस के समझ को टेस्ट करने तथा इस संबंध मे विशेष स्किल बढ़ाने के लिए कराया जाता है।सर्टिफिकेट के आईडी संख्या को गूगल के लिंक पर कोई भी सत्यापित भी कर सकता है। इस परीक्षा मे सफलता के लिए कम से कम 80 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक होते हैं।

आरआरएसआईएमटी के एमबीए विभागाध्यक्ष एसो0 प्रोफेसर आशीष कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर नितेश सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप मौर्या ने गूगल डिजिटल अनलाक्ड परीक्षा पास किया है जिसके लिए इन्हें गूगल ईएमईए के प्रेसीडेंट मैथ्यू जान बृट्टिन एवं आईएबी यूरोप के सीईओ टाउनसेन्ड फीहान के संयुक्त डिजिटल हस्ताक्षर का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 चंदारानी ने बधाई दिया है एवं संस्थान मे हर्ष का माहौल है।