अमेठी-शिक्षकों को बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का दिया गया प्रशिक्षण

0 295

- Advertisement -

अमेठी।शिक्षकों को बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का दिया गया प्रशिक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज 11 बजे खंड विकास अधिकारी कार्यालय संग्रामपुर मीटिंग हॉल में संग्रामपुर के सभी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।बैठक में शिक्षकों को बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में चिकित्सा अधीक्षक CHC संग्रामपुर डॉ मनोज कुमार सिंह,एसएन पांडेय(बीएमपी),खण्ड शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र जोशी राजेंद्र प्रताप सिंह(ABRCC) एवं आशुतोष मिश्र(ABRCC) तथा विकासखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे ।

बैठक में डॉ मनोज सिंह द्वारा बताया गया की 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा,जिसमें शिक्षकों को सर्वप्रथम स्वयं एल्बेंडाजोल की टेबलेट खानी होगी उसके बाद 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को आयु वर्ग के अनुसार टैबलेट की खुराक खिलानी होगी।यह दवा चबाकर खाने की सलाह दी गई, जिसके साथ में पानी रखा जा सकता है।विश्व में सभी को कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम संचालित किया जाता है।अतः सभी उपस्थित प्रतिभागियों से इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया।