अमेठी-मालती नदी के पुल के टूटने से यातायात बाधित, शासन की अनदेखी से पुल के निर्माण में हो रही असुविधा

0 274

- Advertisement -

अमेठी।एक नजर इधर भी मालती नदी के पुल के टूटने से यातायात बाधित, शासन की अनदेखी से पुल के निर्माण में हो रही असुविधा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ये रास्ता माँ कालिका धाम को भी आता है पुल के टूटने से बड़ी समस्या हो गयी है जबकि अमेठी जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है

ज्ञात हो कि मालती नदी के पुल के बाधित होने से यातायात में बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले लोगों को अलग से आना जाना पड़ रहा है।

ये पुल लगभग एक साल से खराब है अभी तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी की नजर इस पुल पर नही पड़ी जबकि ये रास्ता रायबरेली और इलाहाबाद दोनों जिले को जोड़ने वाला है इसके टूटने से बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण हरकेश पाठक ने बताया कि पुल के गिरने से यातायात में बहुत ही परेशानी हो रही है इस रास्ते से स्कूली बच्चों को हमेशा ही आना जाना पड़ता है लेकिन इसके न बनने से बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम भुवालापुर के जयराम का कहना है कि ये पुल 20/08/1019 को रात में पुल टूटा और इसके टूटने से यातायात बाधित हो गया है।