अमेठी-माँ कालिका धाम में आज भी लगभग 10-15 कुंतल मछलियों के मरने से अमृत कुंड में फैली गन्दगी,

जिलाधिकारी के तत्काल आदेश के बाद भी नहीं हुई कोई उचित व्यवस्था नही तो न मरती आज फिर लगभग 15 कुंतल मछलियां

0 366

- Advertisement -

अमेठी।माँ कालिका धाम में आज भी लगभग 10-15 कुंतल मछलियों के मरने से अमृत कुंड में फैली गन्दगी,गन्दगी से आसपास में बीमारी फैलने का खतरा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी के तत्काल आदेश के बाद भी नहीं हुई कोई उचित व्यवस्था नही तो न मरती आज फिर लगभग 15 कुंतल मछलियां

कल से लगातार सफाई कर्मचारियों के मेहनत और गांव वालों के मेहनत से निकाली जा रही है मृत मछलियां

कल से लगभग 20-25 कुंतल मछलियो के मरने की आशंका

कल मत्स्य पालन के अधिकारी पहुचे लेकिन कोई समुचित व्यवस्था नही होने से लगातार मर रही है मछलियां

बताते चलें कि मामला अमेठी जिले के खंड विकास क्षेत्र संग्रामपुर का है जिसमे कल यानी 21/08/2019 को माँ कालिका धाम के अमृत कुंड सगरा की है जिसमे मछलियो के मरने की बात सामने आई तो पता चला कि वहा पर लगभग 8 से 10 कुंतल मछलियां मरी हुई है जिसको ब्लाक के सफाईकर्मी को साथ मे लेकर गांव वाले उसको निकाल के दफनाये।

लेकिन शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहा तक नहीं पहुचा शाम को एक मत्स्य पालन के एक अधिकारी पहुचे भी तो खानापूर्ति करके चले गये।

ग्रामीण ज्ञान सिंह का कहना है कि यहा पर शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नही मिल रही है जो भी व्यवस्था हो रही है हम ग्रामीणों के द्वारा ही कि जा रही है।अभी केवल सफाई कर्मी और गांव वाले ही मदद में लगे हुए हैं।