अमेठी-ब्लाक संग्रामपुर में जन संबाद कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह

0 160

- Advertisement -

अमेठी।ब्लाक संग्रामपुर में जन संबाद कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर में वाद संबाद कार्यक्रम में अमेठी विधायक के प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह शामिल होकर जनता की शिकायतों को सुना।औरइसी शिकायतों के बीच एक मामला सोनारीकनु आया जिसमे ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उन्होंने लिखा था कि मालती नदी पर पैदल पुल का होना बहुत ही जरूरी है जिस रास्ते पर करीब चार पांच गांव के आने जाने का रास्ता है क्योंकि इसी रास्ते से गांव की जनता माँ कालिका का दर्शन भी करने आती है।

गांव के ही प्रेम कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे गांव मे एक यही रास्ता है जो जाता।और अगर इस पर एक पैदल पुल बन जाता तो हमारे गांव वालों को माँ कालिका का दर्शन करने और अपने ब्लाक में आने की परेशानी दूर हो जाती इसी के लिये हमने विधायक प्रतिनिधि को शिकायती पत्र दिया है।