अमेठी।भेटुआ ब्लाक के पशुचिकित्सालय में ग्रामीणों ने बांधे आवारा पशु
अमेठी।भेटुआ ब्लाक के पशुचिकित्सालय में ग्रामीणों ने बांधे आवारा पशु
चंदन दुबे की रिपोर्ट
भेटुआ ब्लाक के पशुचिकित्सालय में भेटुआ के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को रख रखा है जिनकी संख्या हजारों में है।
इस मामले में जब गांव वाले ने उपजिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमे इसकी जानकारी शाम को ही मिल गयी थी जबकि गांव के लोगो का कहना है कि यहा पर आवारा पशुओं को आज इकट्ठा किया है।
गांव के ग्रामीण योगेंद्र मिश्र ने कहा कि हम अपने ही गांव के आवारा पशुओं को रखेंगे और दूसरे गांव आवारा पशुओं को यहां नही आने देंगे।
गांव के ग्रामीण का कहना है की हमारे खेतो का बहुत ही नुकसान आवारा पशु कर रहे हैं इसलिए हम लोग आवारा पशुओं को यहा छोड़ रहे हैं जिससे अधिकारी और कर्मचारी आये और इन्हें यहा से ले जाये।