सुलतानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर की पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 164

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर की पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 01, मोतीगरपुर से 02, बल्दीराय से 02, हलियापुर से 03, धम्मौर से 01, गोसाईगंज से 02, करौंदीकला से 07, लम्भुआ से 06, अखण्डनगर से 01, कुडवार से 01 कुल 26 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र रामबक्श सिंह नि0 बिकोपुर थाना जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-330/11 धारा- 279/304A भा0द0वि0 वांछित चल रहे अभियुक्त कुंवर बहादुर पुत्र केशव प्रसाद मिश्रा थाना हलियापुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त 01 देवेन्द्र पुत्र संतराम सिंह , 02. जयराम पुत्र रामलखन नि0 लकेहटा माफी मजरे तुलसीपुर थाना बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित चल रहा राजेश राजभर पुत्र रामधनी नि0 दीनदासपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो/अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना- कुडवार पुलिस द्वारा अभियुक्त राम निरंजन पाल पुत्र आशाराम पाल निवासी ग्राम सोहगौली थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-353/19 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-768/19 धारा- 354क/504/506/376/363/511/11 भा0द0वि0 व 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में अभियुक्तो 1.प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र इन्द्र पाल वर्मा नि0 पूरे हिंसा का पुरवा अमहट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 02.जय प्रकाश पुत्र रघुराज सिंह नि0 3444 विवेक नगर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 03. सुनीता पत्नी इन्द्र पाल वर्मा नि0 पूरे हिंसा का पुरवा अमहट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-808/08 धारा- 363/366/368/376 भा0द0वि0 वांछित चल रहे अभियुक्त गब्बर पुत्र ढनगनी थाना कुडवार जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना को0 देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-को0 देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 1254/10 धारा- 392/411 भा0द0वि0 वांछित चल रहे अभियुक्त अमृत लाल पुत्र रामजस नि0 पुराना मजरे जुडारा को0 देहात जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त 01 उदल निषाद पुत्र राम शब्द निषाद नि0 विजयीपुर भटपुरा , 02.बांके सिंह पुत्र रघुराज सिंह नि0 मुरैनी थाना दोस्तपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक 30.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में नो इन्ट्री में 01 ट्रको का ई-चालान व चार पहिए वाहनो में बिना सीट बेल्ट लगाये हुये 12 वाहनो का चालान व दो पहिए पर तीन सवारी व बिना हेलमेट में ई-चालान के माध्यम से 32 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1100 रुपये का ई-चालान किया गया ।