सुलतानपुर-जिला पोषण समिति की बैठक हुयी आयोजित। बाल विकास एवं पुष्टाहार के कार्यक्रमों को गांवों तक पहुंचायेंगे लोक कल्याण मित्र-मुख्य विकास अधिकारी।
जिला पोषण समिति की बैठक हुयी आयोजित।
बाल विकास एवं पुष्टाहार के कार्यक्रमों को गांवों तक पहुंचायेंगे लोक कल्याण मित्र-मुख्य विकास अधिकारी।
सुलतानपुर 12 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज आयोजित की गयी। उन्होंने पोषण अभियान के प्रगति की गहन समीक्षा कर सभी सहयोगी विभागों को पोषण अभियान के निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण करने तथा निर्धारित प्रारूप पर प्रतिमाह सूचना बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ आईसीडीएस कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार लोक कल्याण मित्रों के माध्यम से सभी ब्लाकों में कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिला स्तरीय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी सहयोगी विभाग के अधिकारी पोषण अभियान के निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण करें तथा प्रतिमाह निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचना बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने समुदाय आधारित गतिविधियों के फण्ड समय से अन्तरित न करने पर बाल विकास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसा न हो।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रविश्वर कुमार राव द्वारा पोषण अभियान का लक्ष्य, पोषण अभियान के घटक एवं प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी करायी गयी। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार की विभिन्न कार्यक्रम तथा कुपोषण स्वास्थ्य मेला, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की स्थिति, आंगवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा कुपोषित गांव की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीपीओ को निर्देशित किया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु जिला सूचना अधिकारी को बराबर प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ ब्लाकों में तैनात लोक कल्याण मित्रों से प्रचार-प्रसार गांवों में करायंे।
बैठक में यूनीसेफ के मण्डलीय तकनीकी सहायक अनिल सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पायी गयी कमियों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिस पर समीक्षा के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पायी गयी कमियों को सम्बन्धित सहयोगी विभागों से साझा करते हुए पुनः ऐसे केन्द्रों का भ्रमण कर कमियों का कितना निराकरण हुआ, इस पर भी फीडबैक प्रस्तुत किया गया। सीडीओ द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों का कार्य सम्पन्न नहीं कराया गया उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बाल विकास परियोजना कुड़वार, दूबेपुर, दोस्तपुर एवं भदैयाॅ में निरीक्षण के समय वजन मशीन सेन्टर पर उपलब्ध न होने को सीडीओ द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उचित प्रबन्धन न करने पर सम्बन्धित का स्पष्टीकरण निर्गत किये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। बैठक के अन्त में सभी प्रतिभागी अधिकारियों को धन्यवाद जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा करते हुए बैठक समाप्त की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह, उप जिलाधिकारी कादीपुर जयकरन, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक (डीआरडीए)एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी(मनरेगा) विनय कुमार, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि स0 लेखाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतिनिधि/जिला सलाहकार नीरज दूबे, जिला स्वस्थ्य भारत प्रेरक शिवानन्द शुक्ल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवीन्द्र कुमार सहित जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य कन्र्वेजन्स विभागों/जिला पोषण समिति के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।