सुलतानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सुलतानपुर व डीएम ने 110 नव वर-वधुओं पर फूलों की वर्षा कर दिया आर्शीवचन

0 427

- Advertisement -

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 110 कन्याओं के हाथ हुए पीले।

जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सुलतानपुर व डीएम ने नव वर-वधुओं पर फूलों की वर्षा कर दिया आर्शीवचन।

- Advertisement -

सुलतानपुर 11 जुलाई/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत के तत्वाधान में आज 110 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम विभिन्न समुदाय एवं धर्मों की रीति-रिवाज के अनुसार जिला पंचायत में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह सहित उपस्थित अतिथियों ने नव वर-बधुओं को पुष्पों की वर्षा कर अपने-अपने आर्शीवचन दिये और उनके सुख-समृद्धि की कामना भी की।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद जनपद के दूर-दराज से आये पात्र सभी वर्गों की गरीबों, मजदूरों एवं अल्प आय वाले व्यक्तियों की बालिग पुत्रियों-पुत्रों (नवदम्पत्तियों) को इस योजना से लाभांवित किये जाने के लिये अच्छी योजना है, जिसके तहत आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सुखमय दाम्यपत्य जीवन व्यतीत करने के लिये बांधा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नव दम्पत्ति सुखमय जीवन व्यतीत करें।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अपने सम्बोधन कहा कि भारी वर्षा के बावजूद यहां आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये सभी वर-वधुओं एवं उनके परिवारों की भीड़ देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज से सभी एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत से अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों को अपने अन्दर कभी न रखें, नहीं तो जीवन में खटास आ सकती है। उन्होंने सभी नवदम्पत्तियों को सुखमय जीवन जीने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि/विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार सभी गरीब वर्गों के हितार्थ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम चलाकर बालिग पुत्रियों की सामूहिक विवाह कराकर उन्हें आगे बढ़ने तथा उनके जीवन को उज्जवल बनाने में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विधायक एवं प्रदेश की सरकार जनता के हितों में कार्य कर रही है और कार्य करती रहेगी। हम सभी के साथ हैं जब किसी को कोई समस्या हो, तो उन्हें अवगत करायें उसका निस्तारण कराया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी ने कन्याओं को बिन्दी लगाकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में बुलाये गये पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों एवं अग्नि साक्ष्य द्वारा 110 (जोड़ों) नव वर-वधुओं का सामूहिक विवाह कर सात फेरे दिलाये गये, जिसमें 03 सामान्य वर्ग, 29 अति पिछड़ा वर्ग, 68 अनुसूचित जाति के वर-वधुओं का रजिस्ट्रेशन कर सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह सहित उपस्थित अतिथियों ने नव वर-बधुओं को पुष्पों की वर्षा कर अपने-अपने आर्शीवचन दिये और उनके सुख-समृद्धि की कामना भी की और सभी को एक वृक्ष आम तथा एक वृक्ष आंवले का अपने घर पर वृक्षारोपण हेतु भेंट किया गया। इसके अलावा नव वर-वधुओं को शासन के निर्देशानुसार उनके लिये घरेलू सामान तथा कन्या को उनके उपयोग के सामान भेंट किये किये गये।
कार्यक्रम के आयोजक अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत उदय शंकर सिंह ने अपने विशेष प्रयास कर जनपद के पात्र सभी वर्गों के गरीबों, मजदूरों एवं अल्प आय वाले व्यक्तियों के बालिग पुत्रियों की पहचान कर उनका रजिस्ट्रेशन कराया तथा सभी आवश्यक घरेलू उपभोग तथा कन्या को दान दिये जाने वाले सामानों की व्यवस्था कराकर सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न कराया। श्री सिंह ने अपने स्टाफ के साथ सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों को भोज भी कराया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी, चन्दर सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी व दूर दराज से आये वर-कन्याओं के परिवार जन, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में अभियन्ता जिला पंचायत राकेश कुमार यादव, कर अधिकारी नेहा यादव, अवर अभियन्ता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रियंका वर्मा व कर्मचारीगण दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, शैलेश मोहन चतुर्वेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजय पटेल, जावेद आलम खां, रमेश चन्द्र सोनकर, अनिल कुमार, संजय प्रताप सिंह, इन्द्रेश यादव, गोरख प्रसाद यादव आदि कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।