सुलतानपुर-गोमती मित्रों का दिखता हैं काम, साफ तट और सुंदर बना धाम
*सुलतानपुर-गोमती मित्रों का दिखता हैं काम, साफ तट और सुंदर बना धाम*
गोमती मित्र मंडल के श्रमदान का असर सीता कुंड धाम पर स्पष्ट दिखाई देने लगा है, स्नान तट साफ सुथरा रहता है और सीता कुंड धाम पर चारों तरफ आप साफ सफाई के साथ धार्मिकता का माहौल स्पष्ट महसूस कर सकते हैं, कुश भवनपुर वासी तो कहते हैं कि जिस प्रतिबद्धता के साथ सीता कुंड को घाट से धाम बनाया है और आज हम धाम जा पाते हैं तो उसका श्रेय केवल और केवल गोमती मित्र मंडल को जाता है, रविवार 28 जुलाई को भी सप्ताहिक श्रमदान के दिन प्रातः 5:30 बजे से सभी गोमती मित्रों ने 3 घंटे तक श्रमदान करके पूरे सीता कुंड धाम, स्नान तट और सीता उपवन को फिर से साफ़ किया, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रमेश माहेश्वरी, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेश पाठक, संत कुमार, रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, विपिन सोनी, सौरभ, दाऊजी,राजा भैया,जयनाथ, करण प्रताप सिंह, सोनू सिंह, अभय, दिव्यांश आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ।