सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने भावुक माहौल में किया तीर्थयात्रियों को विदा
*गोमती मित्रों ने भावुक माहौल में किया तीर्थयात्रियों को विदा,, चाय-नाश्ता एवं रास्ते के लिए दिया भोजन का पैकेट*
सुलतानपुर-दुर्घटनाग्रस्त बस के तीर्थ यात्रियों को रविवार प्रातः 5:00 बजे गोमती मित्रों ने चाय नाश्ता उपलब्ध कराया और रास्ते के भोजन के इंतजाम के साथ 7:00 बजे काशी दर्शन के लिए रवाना किया,रवाना होते वक्त माहौल हुआ भावुक, सभी तीर्थयात्रियों के आंखों में थे आँसू,कलेजे से लगा कर दिया गोमती मित्रों को आशीर्वाद,प्रशासनिक व्यवस्था से थे बहुत खुश, गोमती मित्रों ने भी उनके आगे के सफर की कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना की और अनुरोध किया,कि गृह प्रदेश पहुंचने के बाद आप गोमती मित्रों को सूचित करेंगे,,उसके बाद गोमती मित्रों ने साप्ताहिक श्रमदान के तहत माँ गोमती के तट को साफ किया,विशेष श्रमदान सीता उपवन में करते हुये, बढ़ते जलस्तर से पौधों को संरक्षित करने के उपाय पर चर्चा हुई,प्रातः 5:00 बजे से ही धाम पर प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,दिनकर सिंह, अजय सिंह लीडर,संत कुमार,प्रदीप,विपिन सोनी,रामेंद्र, दाऊजी,अजय,सोनू,सौऱभ,अनुज,महेश,अभय, वासु,दिव्यांश आदि उपस्थित रहे