सुलतानपुर-कानूनी अधिकार को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षरता शिविर में महिलाएं को किया जागरूक

0 227

- Advertisement -

सुलतानपुर-कानूनी अधिकार को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षरता शिविर में महिलाएं को किया जागरूक

- Advertisement -

सोमवार को प्रातः10-30 बजे से जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद की संरक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर  प्रतिभा नारायन की अध्यक्षता मे सर्वोदय इन्टर कालेज लमभुआ सुल्तानपुर मे एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्री जितेंद्र कुमार तहसीलदार लमभुआ अध्यक्ष बार एसोसिएशन लमभुआ प्रतिनिधि खनडविकास अधिकारी लमभुआ  उर्मिला सिह प्रबंधक सर्वोदय इन्टर कालेज लमभुआ व प्राचार्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस विधिक साक्षरता शिविर मे सर्व प्रथम पी0 एल एल0 वी 0 श्रद्धांजली झा ने मा सरस्वती वन्दना की तदुपरांत समस्त वकताओ द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेटियो की सुरक्षा एवं उनके अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय की प्रबन्ध द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया