सुलतानपुर-आबकारी और पुलिस टीम की सयुक्त छापेमारी,5कुंटल लहन 100 लीटर कच्ची शराब बरामद,2 महिला गिरफ्तार,1 मोटरसाइकिल सीज
*आबकारी और पुलिस टीम की सयुक्त छापेमारी,5कुंटल लहन 100 लीटर कच्ची शराब बरामद,2 महिला गिरफ्तार,1 मोटरसाइकिल सीज*
सुल्तानपुर फ्लैश-आबकारी और पुलिस टीम टीम की सयुक्त छापेमारी से इलाके में मचा हड़कम्प,कच्ची शराब बनाने के लिए रखा लगभग 5 कुंटल लहन पुलिस व आबकारी टीम ने किया नष्ट,मौके से लगभग 100 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 महिला को किया गिरफ्तार,मौके से बाइक को हिरासत में लेते हुए किया सीज *निराला नगर चौकी इंचार्ज यादवेन्द्र प्रताप सोनकर* की सक्रियता व कुशल नेतृत्व से हुई गिरफ्तारी,भाग रही अवैध शराब कारोबार में लिप्त महिलाओं को महिला पुलिस के जरिए करवाया गिरफ्तार, *आबकारी निरीक्षक संतोष सिंह* की अगुवाई में निकली आबकारी टीम लगातार कर रही है छापेमारी,आज कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चुन्हा में पहुँची आबकारी व पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 5 कुंटल लहन नष्ट कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, *निराला नगर चौकी इंचार्ज यादवेन्द्र सोनकर* ने भी आबकारी टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जहा आबकारी टीम कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण व लहन को नष्ट करने में जुटी थी तो दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ अवैध शराब कारोबारियो की घेराबंदी कर गिरफ्तारी में लगे,घेराबन्दी के दौरान 1 पुरुष तो भाग निकला लेकिन उसकी मोटरसाइकिल मौके से बरामद हुई जिसको सीज कर दिया गया है,आज पुलिस और आबकारी टीम ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की कार्यवाही से जहा अवैध शराब कारोबारियो में हड़कम्प मचा वही इलाके में भी अब नए चौकी इंचार्ज से उम्मीदे बढ़ी है कि नशा कारोबार से अब निजात मिलने के आसार दिखाई पड़ रहे,आबकारी टीम से *आबकारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,विपिन कुमार यादव,प्रदीप भारती, तो पुलिस टीम से दरोगा यादवेन्द्र सोनकर सिपाही अखलेश कुमार,महिला आरक्षी पूजा वर्मा, सुनीता* आदि रहे मौजूद।