सुलतानपुर-7007786 रुपये में बिकने को तैयार हैं”आँशु”,अल्लाह व मुहम्मद शब्द शरीर पर है लिखा,बोली लगने का सिलसिला शुरू

0 877

- Advertisement -

♦-बकरीद के त्योहार पर आशू की कीमत 10 लाख लगाई गई—-

♦-सुलतानपुर-7007786 रुपये में बिकने को तैयार हैं”आँशु”,अल्लाह व मुहम्मद शब्द शरीर पर है लिखा,बोली लगने का सिलसिला शुरू —-

- Advertisement -

सुलतानपुर-बकरा ईद के त्योहार नज़दीक आते ही बकरा बाज़ारो में बकरो की बोली लगने का सिलसिला शुरू हो गया है,गोसाईगंज थाना क्षेत्र अजीजपुर ग्राम निवासी राम अकबाल जी अपने बकरे “आशू”की कीमत सत्तर लाख सात हजार सात सौ छियासी रुपये की मांग पर अड़े पड़े है मांग क्यो रहे है इसकी वजह भी साफ है कि उनके बकरे के शरीर पर अल्लाह व मुहम्मद जैसे शब्द उर्दू में लिखे हुए है,

कुछ व्यापारियों ने इनके आशू की कीमत 10 लाख की कीमत बताई लेकिन राम अकबाल ने बताया कि ये ऊपर वाले कि महिमा है और ये हम लोगो की गरीबी को दूर करेगा और इसके बेचने के बाद मिले रुपयो से कुछ धर्म के नाम पर दान भी दे देंगे।