रायबरेली-विषैले जीव के काटने से हुई युवक की मौत रायबरेली बछरावां क्षेत्र के इचौली ग्राम सभा के रामपाल खेड़ा की घटना

0 97

- Advertisement -

विषैले जीव के काटने से हुई युवक की मौत रायबरेली बछरावां क्षेत्र के इचौली ग्राम सभा के रामपाल खेड़ा की घटना

रायबरेली से जिला संवाददाता देवी प्रकाश की रिपोर्ट

- Advertisement -

रायबरेली बछरावां क्षेत्र के मजरे इचौली के रामपाल खेड़ा गांव में आज सुबह लगभग 6:30 बजे रामपाल खेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र लगभग 32 वर्ष अपने घर की छप्पर को सही कर रहा था जहां पर पहले से ही छुपे हुए किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया और वह तड़पने लगा जिसे उठाकर घर वालों ने बछरावा सीएससी ले गए जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई पुलिस मौके पर पहुंच कर सब को अपने कब्जे में ले ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है सुरेंद्र कुमार ही अपने परिवार की जीविका चलाने का एक मात्र नजरिया था और वह गांव के पास ही श्रीधर शुक्ला के भट्टे पर ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन आज अचानक वह काल के मुंह में समा गया