यूपी-सुलतानपुर/-गोमती नदी के दोनों किनारो पर है बड़ी प्लानिंग, जिससे वहां नेचुरल फॉरेस्ट क्रिएट किया जा सके-DM

0 216

- Advertisement -

यूपी-सुलतानपुर/-37लाख60हजार629 पौधरोपण करने मिला है टारगेट,-DM
20लाख33हजार497 गड्ढे तैयार-DM
और बचें हुए कार्य को 5 दिन के अंदर को पूरा कर लिया जाएगा-DM
गोमती नदी के दोनों किनारे पर है बड़ी प्लानिंग, जिससे वहां नेचुरल फॉरेस्ट क्रिएट किया जा सके-DM

वही जिला अधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि जनपद को 37लाख60हजार629 पौधरोपण करने लक्ष दिया गया है जिसमें से 20लाख33हजार497 गड्ढे तैयार हो गए है और 5 दिन के अंदर बचे गड्ढे के टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा।पौधरोपण का कार्यक्रम15 अगस्त को जन आंदोलन के माध्यम से जनपद में प्रधान, एनजीओ ,बच्चों समेत और भी सहयोगी दलों को साथ लेकर बहुत ही उत्साह के साथ पौधरोपण का कार्य किया जाएगा गोमती नदी के दोनों किनारे को भी प्लानिंग में लिया गया है जिससे वहां नेचुरल फॉरेस्ट क्रिएट किया जा सके

- Advertisement -

इस मामले पर जिला अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा—