अयोध्या-तारुन के पारागरीबशाह में खपरैल की कच्ची दीवार गिरी, तीन चोटिल एक मासूम की हालत नाजुक
तारुन के पारागरीबशाह में देवकली में खपरैल की कच्ची दीवार शनिवार सुबह भरभराकर गिरी तीन चोटिल एक मासूम की हालत नाजुक जिला अस्पताल में भर्ती
=================================
13 जुलाई 2019
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परागरीबशाह मजरे देवकली में शनिवार की प्रातः दो सगे भाइयों के खपरैल मकान की कच्ची दीवार भरभराकर जमीदोज हो गई।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हल्ला गोहार पर जुटे ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबी एक साल की बच्ची को ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद निकाला । चोटिल बच्ची सोनम 1 साल का पैर टूट गया है जांघ की मांस पेशिया बाहर निकल आयी है लेकिन हालत खतरे के बाहर बताई जा रही हैं। चोटिलो में सभी पड़ोसी हैं जिनमे राम अदालत वर्मा,बेटी सोनम,पत्नी मिथलेश शामिल है। घटना की खबर जब इस प्रतिनिधि ने हल्का लेखपाल राम दास को बताई तो वे भी मौके पर पहुँच नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट एस डी एम को भेजने की बात कही। मकान की कच्ची दीवार दो सगे भाइयों की है।