अमेठी-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न, 9 अगस्त को किया जाएगा जनपद में वृहद पौधरोपण

0 249

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पौधरोपण समिति की बैठक संपन्न।*

जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त को किया जाएगा जनपद में वृहद पौधरोपण

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पौधरोपण समिति की बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण के लिए गड्ढों को खोदने, जगह का चिन्हाकन करने, पौधों की उपलब्धता, पौधों को कहां से प्राप्त करना है तथा पौधा किसके द्वारा लगाया जाना है आदि से संबंधित माइक्रोप्लान जल्द से जल्द बना लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2700 पौधों का लक्ष्य दिया गया है सभी खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम प्रधान से सहयोग प्राप्त कर एक व्यक्ति को अधिकृत कर जो ट्रैक्टर ट्राली एवं सहयोगी व्यक्तियों के साथ वन विभाग द्वारा अधिकृत नर्सरी से ब्लॉक द्वारा निर्धारित तिथि पर पौधे प्राप्त कर ग्राम सभा को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जनपद में 9 अगस्त को वृहद पौधरोपण का आयोजन किया जाना है उससे पहले सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढों की खुदाई व पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा ग्राम विकास विभाग को 1159400, राजस्व विभाग को 115940, पंचायती राज विभाग को 115940, आवास विकास को 4680, नगर विकास को 18122, स्वास्थ्य विभाग को 11983, उद्यान विभाग को 115932, वन विभाग को 1659218, लोक निर्माण विभाग को 22714, सिंचाई विभाग को 28600, पशुपालन विभाग 7900 वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।