सुलतानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज कार्यवाही  का विवरण, देेखे पूरी रिपोर्ट

0 167

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज कार्यवाही  का विवरण, देेखे पूरी रिपोर्ट

हलियापुर जनपद-सुलतानपुर द्वारा जरिये दूरभाष अवगत कराया कि ग्राम कापा में अजंनी सिह के भट्ठा के पास एक नीलगाय का शिकार किया गया। जिसमें शराफत पुत्र नुकरुद्दीन व नदीम पुत्र वसीम निवासी-कमरौली थाना-जगदीशपुर जनपद-अमेठी को मय बन्दूक एक ब्रेजा गाडी UP32JM7994 एक मोटर साईकिल बजाज प्लैटिना UP44Q2481 के साथ गिरफ्तार किया गया। नीलगाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

- Advertisement -

समाचार जनपद सुलतानपुर पुलिस

01. आज दिनांक 19.07.2019 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर को आज 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।

02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 02,कुडवार से 03,जयसिंहपुर से 03,गोशाईंगज से 09,मोतिगरपुर से 09,कादीपुर से 02,अखण्डनगर से 03,करौंदीकला से 05,लम्भुआ से 06,बल्दीराय से 01 कुल 43 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना करौंदीकला

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-करौदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-151/19 धारा-60आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त महेन्द्र निषाद पुत्र रामरुप निवासी-कटगर खारा, थाना-करौंदीकला, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-339/19 धारा-457/380/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त पप्पू जयसवाल पुत्र स्व0बाबूलाल जयसवाल निवासी-मुस्तफाबाद सरैया थाना-कादीपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्ताकर कर व एक अदद विडियो कैमरा,एक अदद फलैश,दो अदद चार्जर,एक अदद बैटरी बरामद किया गया व मु0अ0सं0-370/19 धारा-379/411 में वांछित अभियुक्त श्याम बिहारी पुत्र स्व0राजाराम निवासी-कारेबन थाना-जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर एक अदद टिल्लू पम्प बरामद कर दोनो अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना दोस्तपुर

पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/एण्टीरोमियो/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त भरतलाल पुत्र राममिलन निवासी-नवादा थाना-सम्मनपुर जनपद-अम्बेडकरनगर को मय 1.5किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-210/19 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । व अभियुक्त संजीव यादव पुत्र राम निहोर निवासी-करेथागोसरपुर थाना-दोस्तपुर जनपद-सुलतानपुर को 1.5किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-211/19 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक 19.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा स्वयं मय फोर्स व निरीक्षक यातायात द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए 16 ई-चालान 30 मोटरसाईकिल बिना हेलमेट पहने हुये में चालान करते हुए 2800 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।