सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद में भारी बारिश के बीच GirlsSecurity(JulyCampaign)छात्र-छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाते हुए पुलिस ने किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में भारी बारिश के बीच GirlsSecurityJulyCampaign के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 2 स्कूलो/कालेजो के 74 छात्र-छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाते हुए ,महिलाओ /बालिकाओ को @wpl1090, 181हेल्पलाइन, 1098 हेल्पलाइन ,एंटी रोमियो स्क्वाड, @up100 के प्रति जागरूक किया गया ।
पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस
1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 01, थाना अखण्डनगर से 04, थाना जयसिंहपुर 05,थाना लम्भुआ 05,थाना धम्मौर 05 से 01 कुल 20 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थानाध्यक्ष हलियापुर द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सन्त राम पुत्र रामअजोर नि0 राम नगरा थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । मु0अ0स0 112/19 धारा 60 आबकारी अधि0 ।
थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त 1. शिवराम पाण्डेय 2. हरिओम पाण्डेय पुत्र जमादार पाण्डेय नि0 मायने पारा थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त 1. बुलबुल कुम्हार पुत्र राजाराम नि0 ठहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।