सुलतानपुर- लोक अदालत में 13 जोड़े साथ में रहने को हुए राजी,न्यायालय में बना रहा दिन भर चर्चा का विषय
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 7574 वाद
♦न्यायालय में रहा चर्चा- 13 जोड़े साथ में रहने को हुए राजी,कई सालों से चल रही थी अनबन,कुछ ही क्षण में निपटा कई सालों दुःख दर्द,बच्चों के चेहरे पर भी दिखी खुशियां,
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार की प्रात 10:00 बजे से जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया ,राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश द्वारा आज 8 वाद निस्तारित किए गए जिसमे मु0 2945000/-रुपए का क्लेम पिटीशन निर्मित किया गया ।
विभिन्न अपर जनपद व सत्र न्यायाधीशगण के न्यायालयों में कुल 27 वादों व प्रधान न्यायाधीश परिवार द्वारा 44 वाद का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 13 जोड़ी एक साथ रहने को राजी हुए ,मजिस्ट्रेट न्यायालयो द्वारा कुल 1155 वाद निस्तारित हुए ,फौजदारी मु0 122355/- रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया,मोटर दुर्घटना से संबंधित वादों में मु0 66,52000/- रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में जमा कराई गई इसके अतिरिक्त 757वादों को प्रिलिटिगेशन के अंर्तगत निस्तारण किया गया मु0 3,18,40,975/-रुपये की धनराशि वसूली गई विभिन्न प्रशासनिक विभागों में 5586 वाद निपटाये गए मु0 254500/-रुपये अर्थदंड वसूला गया