सुलतानपुर-लेखपाल जगदम्बिका प्रसाद यादव को रिशवत लेने के मामले में तत्काल प्रभाव से डीएम ने किया निलंबित,

0 338

- Advertisement -

रिश्वत लेने व देने वाले जायेंगे जेल-जिलाधिकारी
भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

लेखपाल जगदम्बिका प्रसाद यादव को रिशवत लेने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं विभागीय कार्यवाही की संस्तुति किये जाने की जानकारी दी

- Advertisement -

सुलतानपुर 30 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि रिश्वत लेना व देना दोनों ही कानूनी अपराध है, इसमें जो भी लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा उसे जेल भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी आज यहाॅ जनता दर्शन में जनता की शिकायते सुन रही थी। इसी दौरान उनके समक्ष एक रिश्वत का प्रकरण संज्ञान में आया। शिकायतकर्ता वंशराज भगवान दास ग्राम जयसिंहपुर खुर्द तहसील जयसिंहपुर ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि जयसिंहपुर खुर्द में तैनात लेखपाल जगदंिम्बका प्रसाद यादव ने प्रार्थी से 800 रूपया घूस लिया था, जिसकी सी0डी0 प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्नकर 3 जनवरी 2019 को दिया था, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही न होने की जानकारी दी गई।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर को तत्काल कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर द्वारा शिकायतकर्ता के द्वारा साक्ष्य के रूप में दी गई प्रकरण की सी0डी0 एवं तहसीलदार जयसिंहपुर की जाॅच आख्या के आधार पर ग्राम भगवानदास के लेखपाल जगदम्बिका प्रसाद यादव को रिशवत लेने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं विभागीय कार्यवाही की संस्तुति किये जाने की जानकारी दी। वहीं शिकायतकर्ता वंशराज के विरूद्ध भी रिशवत देने के मामले में कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है