सुलतानपुर- 60 वर्ष से अधिक आयु के BPL वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों को जीवन मे सहायक मिलेंगे उपकरण

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को बीपीएल श्रेणी के पात्र व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित परीक्षण स्थल पर उपस्थित रहने हेतु ग्राम प्रधानों तथा ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये

0 329

- Advertisement -

वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों हेतु आयोजित होंगे शिविर-जिलाधिकारी।

सुलतानपुर-राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को नित्य जीवन में सहायक मिलेंगे उपकरण

- Advertisement -

सुलतानपुर 29 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक छड़ी, कृत्रिम दांत, चश्में, कांन की मशीन, व्हील चेयर, वाकर आदि उपकरण उपलब्ध कराये जाने निमित्त लाभार्थियों के चयन हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र इसौली के लोगों के लिये 16 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय बल्दीराय में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र सुलतानपुर के लोगों के लिये 17 अगस्त को तहसील मुख्यालय सुलतानपुर में, सदर(जयसिंहपुर) के लोगों के लिये 19 अगस्त को तहसील मुख्यालय जयसिंहपुर में, लम्भुआ के लोगों के लिये 20 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय लम्भुआ में तथा विधान सभा क्षेत्र कादीपुर के लोगों के लिये 21 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय कादीपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को बीपीएल श्रेणी के पात्र व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित परीक्षण स्थल पर उपस्थित रहने हेतु ग्राम प्रधानों तथा ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं।