सुलतानपुर-मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू का जनपद में 25 जुलाई को आगमन,करेगे प्रेसवार्ता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू का जनपद में 25 जुलाई को होगा आगमन।
मतदाताओं की सहभागिता एवं विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक तथा प्रेसवार्ता।
सुलतानपुर 24 जुलाई/सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं की सहभागिता इत्यादि से सम्बन्धित की गयी गतिविधियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक 25 जुलाई को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा अपरान्ह 03ः30 बजे से 05ः30 बजे तक भाग लेंगे तत्पश्चात 05ः30 बजे यहीं पर प्रेसवार्ता भी करेंगे।
यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है कि सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं की सहभागिता (free, fair, pleaceful, accessible, festive, credible, ethical & participative) इत्यादि से सम्बन्धित की गयी गतिविधियों के लिये Felicitation of all stakholders हेतु अधिकारियों व मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित संस्थाओं यथा स्वीप नोडल अधिकारी, ईएलसी के प्रशिक्षण प्राप्त डीईओएस/बीएसए तथा जनपद स्तर पर गठित इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के सदस्यों, स्कूल/कालेजो के प्रधानाचार्य, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्वीप को-आर्डिनेटर, नेहरू युवा केन्द्र एवं सहयोगी संस्थाओं यथा व्यापार मण्डल, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब इत्यादि के सक्रिय प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा उक्त विषयों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक 25 जुलाई को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपरान्ह 03ः30 बजे से भाग लेंगे तथा सायं 05ः30 बजे प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता भी इसी स्थान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 करेंगे।