सुलतानपुर-प्रदेश सरकार के पास खिलाड़ियों के लिये धन की कमी नहीं है-उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद,

0 115

- Advertisement -

उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद, उ0प्र0 द्वारा युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री एवं पुरस्कार किया गया वितरण।

सुलतानपुर 05 जुलाई, राज्य युवा कल्याण परिषद, उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) डाॅ0 विभ्राट चन्द्र कौशिक ने शुक्रवार को जनपद भ्रमण के दौरान युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार मंे आयोजित युवक/महिला मंगल दलों को पुरस्कार सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास खिलाड़ियों के लिये धन की कमी नहीं है। विभिन्न गेमों/खेलों में यदि खिलाड़ियों द्वारा प्रदेश का नाम रोशन किया जाता है तो उसे प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने की व्यवस्था है।
उपाध्यक्ष, डाॅ0 कौशिक ने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने के लिये खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढने के लिये उनकी इच्छा शक्ति मजबूज होनी चाहिये, ताकि वह जनपद स्तर से प्रदेश स्तर, प्रदेश स्तर से राष्ट्र स्तर तथा राष्ट्र स्तर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहंुच सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है और समय-समय पर उनका सम्मान भी करती रहती है।
उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयोजन में जनपद के 14 विकास खण्डों में गठित सक्रिय युवक/महिला मंगल दलों को वर्ष 2018-19 के कार्यों/सक्रियता के आधार पर पुरस्कार सामग्री प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है, जिसका वितरण किया जा रहा है। उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद तथा विधायक सुलतानपुर श्री सूर्यभान सिंह द्वारा वितरण समारोह में कुल 126 युवक मंगल दलों एवं 74 महिला मंगल दलों को पुरस्कार सामग्री वालीबाल-2, फुटबाल-2, वालीबाल नेट-1, स्किपिंग रोप-2 व चेस्ट स्पेन्डर-2 आदि का वितरण सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, समाज सेवी सत्य नाथ पाठक, एस0बी0सिंह, मणिन्द्र नारायण सिंह, पी0एस0 मा0 उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद, उ0प्र0 सहित गणमान्य जन आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -