सुलतानपुर-पुलिस समाचार /- बड़ी खबरो में जनपद सुलतानपुर पुलिस नेअपहिृता बालिका को सकुशल बरामदगी समेत कई अन्य खबरों के लिए देखे रिपोर्ट

0 145

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस समाचार जनपद सुलतानपुर पुलिस

सुलतानपुर-पुलिस समाचार /- बड़ी खबरो में जनपद सुलतानपुर पुलिस नेअपहिृता बालिका को सकुशल बरामदगी समेत कई अन्य खबरों के लिए देखे रिपोर्ट  

- Advertisement -

01. आज दिनांक 22.07.2019 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर को आज 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।

02. पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 03, को0 देहात 02,कादीपुर से 02,गोशाईगंज से 04,मोतिगरपुर से 01,जयसिंहपुर से 03,बल्दीराय से 02 कुल 29 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/एण्टीरोमियो/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त बृजेश कुमार राजभर उर्फ पुत्र चुन्नी लाल निवासी-हरपुर थाना-अखण्डनगर जनपद-सुलतानपुर को मय 1.1 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0-249/19 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कोतवाली देहात
1- दिनांक 04.07.2019 को थाना कोतवाली देहात में से एक बालिका के अपहृत होने की सूचना प्राप्त हुयी जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 302/19 धारा 363, 366 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा अपहिृता के सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को कडें दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बालिका को आज सकुशल बरामद किया गया।
2- दिनांक 15.07.2019 को थाना कोतवाली देहात में से एक बालिका के अपहृत होने की सूचना प्राप्त हुयी जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 318/19 धारा 363, 366 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा अपहिृता के सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को कडें दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बालिका को आज सकुशल बरामद किया गया।

यातायात
आज दिनांक 22.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 04 वाहनो का सीट बेल्ट , 07 ई-रिक्शा गलत रूट पर चलने व 32 दो पहिए वाहनो पर 67000 रुपये का ई-चालान किया गया ।

आज दिनांक 22.07.2019 को द्वारा दूरभाष थानाध्यक्ष चांदा ने अवगत कराया कि आजादी देवी व महेन्द्र निषाद नि0 घलैचा , दोनो का आपस में झगडा हुआ व पहले पति ने पत्नी को गले पर ब्लेड मारकर फिर खुद के गले पर ब्लेड मार लिया । जिससे दोनो घायल हो गए, जिला अस्पताल में दोनो का इलाज चल रहा है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चांदा को किसी ने तहरीर नही दी है । तहरीर मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी ।