अयोध्या-बीकापुर पुलिस टीम पर हमला चार पुलिसकर्मी घायल कांवड़ यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस व राजस्व टीम 

0 168

- Advertisement -

बीकापुर पुलिस टीम पर हमला चार पुलिसकर्मी घायल कांवड़ यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस व राजस्व टीम 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 

- Advertisement -

13 जुलाई 2019।

कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार में शनिवार दोपहर अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व और पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि पुलिस और राजस्व टीम पर दो युवतियों ने मिट्टी का तेल फेंककर आग लगाने का प्रयास किया। मारपीट में चार महिला आरक्षी जख्मी हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपी युवतियो को हिरासत में लिया तथा मामले में मारपीट, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और राजस्व आमला हाईवे के किनारे अतिक्रमण करके संचालित की जा रही अंडे और मुर्गे की दुकान तथा अन्य अतिक्रमण हटाने गया था । इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।