अयोध्या-तेजतर्रार SSP आशीष तिवारी के आने के बाद भी रामपुर भगन चौकी प्रभारी क्षेत्र में जमकर चल रही हैं जेसीबी मशीन-आरोप

0 229

- Advertisement -

तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आने के बाद भी रामपुर भगन चौकी प्रभारी क्षेत्र में जमकर चल रही हैं जेसीबी मशीन-आरोप


तारुन थानांतर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र  मे अवैध खनन का  कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है नए कप्तान आशीष तिवारी के लाख प्रयास के बावजूद चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है चौकी प्रभारी व बीट सिपाही के लिए नव नियुक्तवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का फरमान कोई मायने नहीं रख रहा है। चौकी क्षेत्र के  मीतनपुर गांव के दक्षिण पश्चिम तरफ अवैध खनन का काम जेसीबी मशीन व 4-5  डंपर लगाकर कराया जा रहा है मुकामी पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से 2 दिन से लगातार अवैध खनन का कार्य हो रहा है

- Advertisement -

आरोप—

रिपोर्टर-मनोज तिवारी*