अयोध्या-तारुन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार कट्टा कारतूस बरामद

0 286

- Advertisement -

तारुन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार कट्टा कारतूस बरामद

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

दिनांक 27.07.2019

आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना तारुन पुलिस ने 01 नफर टाप 10 अपराधी गया प्रसाद पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम जयसिंहमऊ कुडवा थाना तारुन जनपद अयोध्या गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना तारुन पर मु0अ0सं0 200/19 धारा- 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 200/19 धारा  3/25 आर्मस एक्ट  थाना तारुन अयोध्या।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

गया प्रसाद  पुत्र ननकऊ  निवासी ग्राम जयसिंहमऊ कुडवा थाना तारुन जनपद अयोध्या

*बरामदगी का विवरण-*

एक अदद तमंचा 315 बोर  व 01 अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर बरामद हुआ

*आपराधिक इतिहास-*

1.मुकदमा अपराध सख्या 272/15 धारा 392 , 411 भा0दा0बि0

2. मुकदमा अपराध सख्या 17/16 धारा 3(1) यू पी गैगेंस्टर एक्ट

*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*

श्री वीर सिंह थानाध्यक्ष  थाना तारुन  जनपद अयोध्या

उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थाना तारुन  जनपद अयोध्या

का0 कुश कुमार थाना तारुन  जनपद अयोध्या

का0 सत्य प्रकाश थाना तारुन  जनपद अयोध्या