अयोध्या/-डिजीटल इण्डिया के चौथे वर्षगाँठ के अवसर पर जगह जगह डाकघर ने चलाया जागरूकता अभियान

0 169

- Advertisement -

डिजीटल इण्डिया के चौथे वर्षगाँठ के अवसर पर जगह जगह डाकघर ने चलाया जागरूकता अभियान

धूमधाम व् समारोह पूर्वक मनाया डिजीटल इण्डिया का चौथा वर्षगाँठ

- Advertisement -

डिजिटल इंडिया जागरुकता अभियान की निकाली गयी रैली

देर रात तक चलता रहा डिजिटल इंडिया जागरुकता अभियान 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 

2 जुलाई 2019

 

सोमवार को डिजिटल इंडिया के चौथे वर्षगाँठ  पर जन जागरूकता अभियान के तहत कोटसराय, फैजाबाद कैन्ट, टांडा, जहांगीरगंज, मिल्कीपुर, ड्योडी, रुदौली, बसखारी सहित दर्जनों स्थान पर लखनऊ रीजन के निदेशक कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर मण्डल में जगह जगह जागरूकता अभियान  चलाया | इस दौरान कोटसराय,  फैजाबाद कैन्ट में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते को मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने पोस्टमैन सुरेश यादव, विनोद यादव, शाखा डाक पाल पूनम सिंह, मुकेश यादव के साथ घर घर जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोला | इस दौरान श्री सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किये गये डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एवं पेपर लेस कार्य प्रणाली लोगों में लोकप्रिय हुई है | डिजिटल भारत अभियान से जुड़कर भारतीय डाक विभाग की सेवाओं को नया आयाम मिला | जहाँ एक तरफ CSI जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़कर कर्मचारियों को अवकाश, जीपीएफ, पेंशन आदि कई प्रकार की सेवाओं को एक ही पोर्टल पर त्वरित गति मिली है | वही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत जनसाधारण को बैंकिंग सेवा से जोड़ा गया है | इसके द्वारा व्यक्ति घर बैठे ही धन की जमा निकासी पोस्टमैन के द्वारा कर सकता है | दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों को तकनीकी रूप से आधुनिक बनाने के लिए दर्पण प्रोजेक्ट से जोड़कर ऑनलाइन सुविधा से ग्रामीण जनता को पंजीकृत पत्र, स्पीडपोस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर, बचत खातों में जमा निकासी आदि सेवाओं का सुविधाजनक ढंग से लाभ दिया जा रहा है | इस दौरान परिवाद निरीक्षक अल्का गौड़ के निगरानी में प्रधान डाकघर से रिकाबगंज चौराहे तक पोस्टमैन व डाककर्मियों के साथ डिजीटल इण्डिया अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई | इस दौरान श्रीमती गौड़ ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत ही डाक विभाग पोस्टमैन ऐप के द्वारा डाक वितरण क कार्य भी शुरू कर दिया गया है | भारतीय डाक विभाग पूरी तरह से डिजिटल भारत के सपनो को साकार करने के लिए अग्रसर है |  श्रीमती गौड़ ने  यह भी बताया है कि मण्डल के सभी डाकघरों को डिजीटल सुविधा से जोड़ दिया गया है | प्रधान डाकघर में डायन्मिक क्यू मैनेजमेंट सेवा लागू होने के पश्चात अब ग्राहकों को प्रधान डाकघर फैजाबाद में अपने कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए घंटो तक कतार में इंतजार नही करना पड़ता है | टांडा, जहांगीरगंज एवं बसखारी में डाक निरीक्षक रोहित कुमार  मिल्कीपुर में डाक निरीक्षक मनोज कुमार, ड्योडी एवं रुदौली में  डाक निरीक्षक सिंकू रावत ने जागरूकता अभियान चलाते हुए डाक जीवन बीमा, आईपीपीबी का मेला भी लगाया | इस दौरान कोटसराय के ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह, लेखापाल रवि प्रकाश श्रीवास्तव, धीरेंद्र त्रिपाठी, अजय वर्मा,  दिलीप सिंह (अंकु), जय शंकर वर्मा, अनुज यादव, विजय यादव, अजय पाण्डेय, शोभनाथ तिवारी, सुशील तिवारी  आदि मौजूद रहे |