अयोध्या-जिलाधिकारी अयोध्या ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

0 124

- Advertisement -

जिलाधिकारी अयोध्या ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

 

- Advertisement -

बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद कान्हा गौशाला मजरुउद्दीनपुर तथा चौरे चदौली में निर्माणधीन गौशाला का जिलाअधिकारी अयोध्या ने गुरुवार शाम को औचक निरीक्षण।

क्षेत्र में जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही बीकापुर तहसील के अधिकारी आनन-फानन में सब कुछ ऑल इज़ वैल करने में लगे रहे.!

जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने गौशाला का निरीक्षण करते हुए कुछ जानवरों के रजिस्ट्रेशन और टैग ना लगा होने से मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित भी किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम श्री झा ने मवेशियों के लिए  उचित मात्रा में हरे चारे, पानी की व्यवस्था करने जैसी कई  निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी  के समक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गौशाला से कुछ ही दूरी पर कई बीघे का चारागाह अवैध रूप से कब्जा किया गया है । जिसको लेकर डीएम श्री झा ने एसडीएम बीकापुर को तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया और हरे चारे व छाया के लिए और अधिक व्यवस्था कराने की बात कही।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बीकापुर लव कुमार सिंह, खन्ड बिकास अधिकारी , तथा पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ कई पंचायत सचिव मौजूद रहे