अयोध्या-गहरे तालाब को तैर कर पार करने की जिद में युवक की गई जान,सोमवार की सुबह का मामला,रास्ते मे ले जाते समय हुई मौत

0 194

- Advertisement -

गहरे तालाब को तैर कर पार करने की जिद में युवक की जान गई ,इलाज को जाते रास्ते मे हुई मौत

===========हैदरगंज थाना क्षेत्र के सराय मनोधर की है घटना 

- Advertisement -

================================

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

 

हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय मनोधर में सोमवार की प्रातः गाँव निवासी दुर्गा प्रसाद के बेटे युवक नितेश उर्फ निक्की मिश्रा 20 वर्ष की गाँव किनारे स्थित पानी भरे पुराने तालाब को पार करने की स्पर्धा में जान चली गई। घटना के समय साथियों के साथ युवक तालाब को दो बार तैर कर पार कर चुका था तीसरी बार तालाब पार करने की जिद में उसकी जान चली गई। वारदात के बाद साथियों के चीख पुकार हल्ला गोहार पर काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। जो करीब 3 घंटे पानी मे डूबा रहा। इसके बाद परिजन हैदरगंज पुलिस के साथ एम्बुलेंस से युवक को लेकर तारुन सीएचसी लाये वहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।लेकिन पिपरी टोल टैक्स बैरियर पर पहुँचने पर युवक की नसों ने कार्य करना बंद कर दिया तब परिजन लाश लेकर बैरंग वापस घर लौट आये। मृतक तीन भाइयों में मझला था। घटना की पुष्टि हैदरगंज थाना प्रभारी ने भी की है